डायबिटीज औषधि

डायबिटीज को मात देने के लिए रोज खायें ये घर में तैयार आर्युवेदिक गोलियां / Ayurvedic Pills for Diabetes, in Hindi


Herbal Medicine for Diabetes / डायबिटीज होने पर शर्करा लेबल का नियत्रंण होना आवश्यक है। जिसके लिए गोलियां, कैप्सूल, इन्जेक्शन का सेवन इस्तेमाल किया जाता है। जोकि काफी महंगे दामों में हो सकते हैं। घर पर अपने हाथों से बनी डायबिटीज रोधक आर्युवेदिक औषधि गोलियों से डायबिटीज को नियत्रंण / diabetes control किया जा सकता है। जोकि बाजार में मौजूद कैम्किलयुक्त गोलियों से सस्ते और असरदार माने गये हैं। आर्युवेदिक सामग्री एवं जड़ीबूटी आसानी से पनसानी दुकान में उपलब्ध होती है।


डायबिटीज औषधि गोलियां बनाने की विधि तरीका / Diabetes Pills



सामग्री / Medicine Ingredients

100 ग्राम सूखी करेला (बिना बीज के) / Bitter gourd for Diabetics
50 ग्राम सूखी काली जामुन / Blackberry
20 ग्राम मेथी दाना / Fenugreek Seeds
10 ग्राम दालचीनी / Cinnamon
10 ग्राम सहजन फूल/पत्तियां / Drumstick Flowers
8-10 ग्राम नींम सूखे पत्ते / Neem Leaf
5 ग्राम अदरक सौंठ / Ginger
आधा कप आंवला जूस गोलियां बनाने के लिए / Amla Juice


गोलियां बनाने की विधि / Ayurvedic, Pills, Recipes for Diabetes

स्टेप 1: सूखी करेला, जामुन, मेथी दानों, दालचीनी, सहजन फूल-पत्तियां, नींम पत्तियां, अदरक सौंठ सभी सात चीजों को साफ औखली पत्थर में बारीक पीसकर पाउडर बना लें।


स्टेप 2: बारीक मिश्रण पाउडर को आंवला रस के साथ मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनायें। 5 मिनट धूप और फिर छांव में अच्छे से सुखाकर कांच की बोतल में रख दें।

सेवन विधि / Intake, Method

रोज सुबह नाश्ते के बाद एक आर्युवेदिक डायबिटीज रोधक गोली गुनगुने पानी के साथ सेवन करें। इससे अचानक बढ़ने-घटने वाले शर्करा लेवल नियत्रंण में रहेगा और शुगर ना के बराबर महसूस होगा। 

Comments