सेक्स सम्बन्धित समस्याएँ और समाधान

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं और पुरुषों में सेक्स सम्बन्धित समस्या होना आम बात है.
आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर छोटी-मोटी सेक्स समस्याओं से खुद छुटकारा प् सकते हैं.
लेकिन अगर समस्या बढ़ गई हो तो तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है. सेक्स समस्या बढ़ने की
मुख्य वजह है लोगों में जागरूकता की कमी.


तो आइए जानते हैं कुछ Common Sex Problems के बारे में :
बहुत सारे पुरुष अपने लिंग के आकार को लेकर भी परेशान रहते हैं और हीन भावना का भी शिकार हो जाते हैं.
जबकि सच्चाई यह है कि आपके लिंग का आकार बड़ा हो या छोटा आप अपने साथी को पूरी तरह संतुष्ट कर सकते हैं. तो अब आपको लिंग के आकार के बारे में चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
स्त्रियों में सबसे अधिक शिकायत यौन इच्छा की कमी की होती है. कई बार रजोनिवृत्ति से पहले या
रजोनिवृत्ति के बाद इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का सबसे अच्छा इलाज है
कि आपको रोमांटिक बनना पड़ेगा.
कई महिलाओं को सम्भोग के दौरान जब लिंग योनी में जाता है तो असहनीय पीड़ा होती है.
योनि में सूखेपन, सूजन या इंफेक्शन के कारण यह समस्या हो सकती है. इसके लिए आप
एक अच्‍छा लुब्रिकेंट का उपयोग कर सकती हैं. अगर इससे भी आराम ना हो तो डॉक्टर की
सलाह लेनी चाहिए.
सम्भोग के दौरान चर्मोत्कर्ष या पूर्ण संतुष्टि नहीं होना भी महिलाओं में एक आम समस्या है.
पूर्ण संतुष्टि पाने के लिए आपको मानसिक रूप से ख़ुशी-ख़ुशी सेक्स के लिए तैयार रहना होगा.
सम्बन्ध बनाने से पहले पुरुष को चाहिए कि वह स्त्री को उत्तेजित करे फिर सम्बन्ध बनाए.
महिलाओं में मासिकधर्म के समय अधिक रक्त आना, असहनीय दर्द होना, मेनोपॉज के बाद भी
रक्त स्त्राव होना गर्भाशय में कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. गर्भाशय को ऑपरेशन के द्वारा निकालकर
इसे ठीक किया जा सकता है.
फाइब्रायड यानि ट्यूमर का होना भी महिलाओं की एक बीमारी है. इस बीमारी से बांझपन का
खतरा पैदा हो जाता है.


योनि से सफेद, चिपचिपा गाढ़ा लिक्विड निकलना श्वेत प्रदर या ल्यूकोरिया कहलाता है. इस बीमारी का भी समय रहते इलाज कर लेना चाहिए.
पुरुषों के लिंग में उत्तेजना न आना, या उत्तेजना आकर जल्दी हीं खत्म हो जाना, या उत्तेजना आते ही वीर्य निकल जाना पुरूषों की सामान्य समस्या बन गई है. अच्छे खानपान और अन्य तरीकों से इसे सुधारा जा सकता है.
पुरूष का स्त्री के सामने आते हीं वीर्य निकल जाना भी एक समस्या है, इस समस्या का सबसे प्रमुख कारण आत्मविश्वास में कमी तथा अत्यधिक कामुक होना है.
पुरुष के वीर्य में शुक्राणुओं का कम होना शुक्राणु अल्पता (ओलिगोस्पर्मिया) कहलाता है.
कुछ पुरूषों के वीर्य में शुक्राणु होते हीं नहीं हैं, इसे एज़ूस्पर्मिया कहा जाता है. इस समस्या के होने पर
पुरुष संतान पैदा करने योग्य नहीं होते हैं.
पुरूषों में उम्र के बढ़ने के साथ टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन कम हो जाता है और इसके कारण सेक्स
इच्छा में कमी हो सकती है.


योनी में संक्रमण भी महिलाओं की एक आम समस्या है. इसके निम्न कारण हो सकते हैं :
सम्बन्ध बनाने से पहले साथी के लिंग की सफाई नहीं जांचना, इन्फेक्शन, योनी की ठीक से सफाई न होना,
कब्ज रहना और साथी के यौनांग में इन्फेक्शन होना.
योनी और लिंग के बालों की अच्छे से धुलाई करनी चाहिए. क्योंकि अगर योनी के बाल साफ नहीं होंगे,
तो योनी के बाल के कीटाणु योनि में घुसकर कई योनि और गर्भाशय संबंधी समस्याओं को जन्म दे सकते हैं.
और पुरुष को भी अपने लिंग के बालों को साफ रखना चाहिए क्योंकि उसके द्वारा उसके साथी को भी संक्रमण हो सकता है.
कई बार स्तनों में दर्द को लडकियाँ नजरअंदाज कर देती हैं, लेकिन स्तन के गांठ आदि की जाँच
करती रहनी चाहिए ताकि आपको स्तन कैंसर न हो.
आप हमारे दूसरे Articles में इन बिमारियों का घरेलू इलाज ढूढ सकते हैं.
इन बीमारियों का घरेलू इलाज हमने दूसरे लेखों में बताया है.

Comments