रोग प्रतिरोधक शमता बढ़ाने का आयुर्वेदिक इलाज

रोग प्रतिरोधक शमता बढ़ाने का आयुर्वेदिक इलाज



गर्म पानी के साथ नींबू और शहद का मिश्रण बनाकर सेवन करके से प्रतिरोधक शमता बढती है !
लौंग का सेवन शरीर की प्रतिरोधी शमता को बढाता है और रक्त शुद्ध करता है !
छोटे बच्चो को दूध से पहले शहद चटा दे, फिर दूध पिलाए ! ये रोग निरोधक शमता बढाता है !
लहसुन के सेवन से शरीर में टिसेल्स, फैगोसाइट्स, लिंफोसाट्स आदि प्रतिरोधी तत्व बढ़ते है और शरीर की प्रतिरोधी शमता बढ़ जाती है ! इससे किसी भी प्रकार के संक्रमन का प्रभाव शरीर पर तुरंत नही होता !

मोटापे का आयुर्वेदिक इलाज


Comments