सिरदर्द का आयुर्वेदिक इलाज

सिरदर्द का आयुर्वेदिक इलाज


कच्चे अमरुद को पत्थर पर घिसकर उसका एक सप्ताह तक लेप करने से आधा सिरदर्द समाप्त हो जाता है ! यह प्रयोग प्रातः काल करना चाहिए !

लौंग को पीसकर लेप करने से सिरदर्द तुरंत बंद हो जाता है !

सौंठ को पानी या दूध में घिसकर नाक से सूंघने और लेप करने से आधे सिर के दर्द में लाभ होता है !

गाजर के पत्तो पर दोनों ओर घी लगाकर उन्हें गर्म करे ! फिर उनका रस निकालकर 2 – 3 बूँदे नाक में डाले ! इससे आधासीसी का दर्द मिटता है !

बड़ी इलायची को पीसकर मस्तिष्क पर लेप करने से एवं बीजो को पीसकर सूंघने से सिर का दर्द ठीक हो जाता है !

इलायची का पेस्ट बनाकर माथे पर लगाने से सिरदर्द में तुरंत आराम मिलता है !

10 ग्राम इमली को एक गिलास पानी में भिगोकर , मसलकर , छानकर , शक्कर मिलाकर पीने से सर दर्द में लाभ होता है !

एक गिलास ठंडे पानी में चुटकी भर नमक डालकर पीने से सिरदर्द ठीक हो जाता है !

फासले का शर्बत शुबह – शाम पीने से गर्मी के कारण होने वाला सिरदर्द ठीक हो जाता है !

उड़त की दाल को पानी में भिगो ले ! जब यह पूरी तरह फूल जाए तब इसको पीसकर सिर पर लेप की तरह लगाने से सिर का दर्द दूर हो जाता है !

Comments