साँवली त्वचा को खूबसूरत कैसे बनायें

साँवली त्वचा को खूबसूरत कैसे बनायें



दुनिया की कोई भी क्रीम आपको गोरा नहीं बना सकती अत: आपको जो त्वचा प्राकृतिक रूप से मिली है उसी को स्वस्थ और आकर्षक बनाने का प्रयास करना चाहिए।

नीचे कुछ उपाय दिये गए जो आपको अपनी त्वचा को आकर्षक बनने में मदद करेगी : –

1) सांवली त्वचा को सलोनी रंगत देने और खूबसूरत बनाने के लिए अपनी मजीठ, हल्दी,  चिरौंजी सभी को 50-50 ग्राम लेकर पाउडर बना लें। एक-एक चम्मच सब चीजों को मिलाकर इसमें 6 चम्मच शहद मिलाएं और नींबू का रस तथा गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे, गरदन, बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का सांवलापन दूर होकर रंग निखर आएगा।

2) नींबू व संतरे के छिलकों को सुखाकर चूर्ण बना लें। इस पाउडर को हफ्ते में एक बार बिना मलाई के दूध में मिलाकर लगाएं, त्वचा में आकर्षक चमक आएगी।

3) जाड़े के दिनों में दूध में केसर या एक चम्मच हल्दी का सेवन करने से भी रक्त साफ होता है ।

Comments