चेहरे पर झाइयां पड़ने पर घरेलू उपचार

चेहरे पर झाइयां पड़ने का कारण

असंतुलित भोजनं, लिवर की कमजोरी, मानसिक तनाव, रक्त की कमी व पेट की खराबी के कारण चेहरे पर झाइयां पड़ जाती हैं। कई बार धूप में ज्यादा रहने से भी चेहरे की त्वचा झुलसकर झाइयां पैदा कर देती है।
Purchase our Kairpack For Face  100% Herbal


चेहरे पर झाइयां पड़ने पर उपचार

1. नीबूः नीबू के रस में समुद्री झाग पीसकर मिला लीजिए और इसे रात को सोते समय चेहरे पर उबटन की तरह लगाकर सो जाइए। एक सप्ताह तक नियमित रूप से यह प्रयोग करने से चेहरे की झाइयां खत्म हो जाएंगी और चेहरा निखर उठेगा।
आंखों के नीचे पड़ी काली झाइयों को समाप्त करने के लिए नीबू के रस में तजा दूध कि मलाई मिलाकर लेप करने से कालापन व झाइयां समाप्त हो जाती हैं।

2. आंवलाः प्रतिदिन सुबह-शाम नारियल के तेल अथवा किसी भी अन्य तेल से चेहरे की अच्छी तरह मालिश करें। इसके पश्चात रात्रि के समय आंवले को पानी में भिगोकर रख दें, सुबह इस आंवले को पीसकर चेहरे पर लेप करें। नियमित रूप से ऐसा करने पर झाइयां खत्म हो जाती हैं।

3. ककड़ीः चेहरे पर नियमित ककड़ी या खीरा काटकर रगड़ने से झाइयां दूर हो जाती हैं तथा त्वचा में निखार आ जाता है।

4. बादामः बादाम की गिरी को रात में भिगोकर सुबह छिलका उतारकर बारीक पीसें व इसे चेहरे पर लगाएं समस्त झाइयां दूर हो जाएंगी।


Comments